
रामकथा के पूर्व निकली भव्य शोभायात्रा
- वाराणसी/संसद वाणी
अखिल भारतीय सनातन समिति जैतपुरा वाराणसी द्वारा आयोजित तृतीय नौ दिवसीय नवाह्न परायण एवं श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को प्रातः नागकुआं मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो डिगिया प्लाट, अवसान गंज चौराहा, राजापुरा, गोपाल बाग कॉलोनी, डिगिया होते हुए कथा स्थल मां बागेश्वरी देवी के मैदान में आकर संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर कथा के मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजय जयसवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ पुष्पा जायसवाल अपने सिर पर रामायण पोथी रखकर प्रख्यात रामकथा मानस मर्मज्ञ पूज्य संत श्री बालक दास जी महाराज मानस मराल (पीठाधीश्वर पातालपुरी मठ काशी) के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तजन रामकथा का उद्घोष करते हुए तथा बीच-बीच में डमरु दल के भक्त जनों द्वारा प्रदर्शन करते हुए भक्तिमय वातावरण में जय – जय कार करते हुए चल रहे थे।
इस दौरान मुख्य रूप से भैया लाल जायसवाल, रविशंकर सिंह, विष्णु गुप्ता, श्री राम तिवारी, ज्ञान चंद मौर्य, जयशंकर गुप्ता, राजेश सेठ, गिरीश चंद्र बबलू, रवि प्रकाश जायसवाल, किशोर कुमार सेठ, सुजीत जायसवाल, गीता चौबे, अर्चना गुप्ता, ममता जायसवाल, प्रमोद यादव मुन्ना, संतोष सेठ, विवेक जयसवाल, विपुल गुप्ता, रतन कुशवाहा सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे