
रोहनिया पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
वाराणसी/संसद वाणी
ऑपरेशन ‘पाताल’ के रोहनिया थाना पुलिस ने गत सोमवार को एक अवैध देशी तमंचा 303 बोर व जिन्दा कारतूस 303 बोर के साथ एक युवक को गिरप्तार किया। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।इस संबंध में अखरी चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बाताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ती एक व्यक्ति करसड़ा –मिर्जापुर बार्डर पर मौजूद है, कमर में असलहा खोंसे हुए और किसी अन्य जगह जाने के फिराक में है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पहुंची। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पकड़े जाने पर पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 303 बोर व जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अभियुक्त से उसका नाम-पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम अमन शुक्ला (22) निवासी बिहरोजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही बताया। अभियुक्त अमन शुक्ला को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अखरी धीरेन्द्र कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर गिरिजाशंकर, कांस्टेबल विभ्राट चन्द यादव, कांस्टेबल कमलेश सोनकर ने भूमिका निभाई।