
चोलापुर में जुआरियो का आतंक, ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ पिंडरा को मिला जॉच का आदेश।
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर पैसा लेकर जुआड़ियों की गाड़ी छोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण कार्यालय द्वारा इस प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी पिंडरा को सौंपी गयी है। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा पैसा लेकर जुआड़ियों की गाड़ी छोड़े जाने की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोलापुर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर खुलेआम जुआ खेला जाता है। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा जुआड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।दरअसल चोलापुर थाने के लिये बनाये गये एक वाट्सअप ग्रुप में पिछले दिनों एक क्षेत्रीय पत्रकार द्वारा शिकायत किया गया कि एक गांव में पुलिस टीम जुआड़ियों को पकड़ने के लिये गयी थी। पुलिस को आता देख जुआड़ी भाग निकले लेकिन उनकी बाइक वहीं पर रह गयी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बाद में उन्हीं गाड़ियों को पुलिस ने पैसा लेकर छोड़ दिया।चोलापुर थाने के ग्रुप में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कुछ नहीं बताया गया। फिलहाल अब यह जांच का विषय है और क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय द्वारा बताया गया कि जांच किया जा रहा है, जांच के बाद जो भी बातें सामने आयेंगी उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।