
जिला आपूर्ति विभाग ने जैतपुरा पुलिस के साथ मिलकर अवैध गैस रिफिलिंग का किया भंडाफोड़।
वाराणसी/संसद वाणी
जिला आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर जैतपुरा पुलिस ने लाट सरैया स्थित शहीद मस्जिद के पास अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में अमरपुर बटलोहिया निवासी मो इकराम, उसका पुत्र सिराजुद्दीन, ट्राली मैन मो शाकिर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान मो. इकराम की मोबाइल की दुकान के पीछे चोर दरवाजे से जाने पर इमामबाड़ा मिला, जहां बड़े पैमाने पर अवैध धंधा किया जा रहा था। वहीं पास की दूसरी दुकान, जिस पर फिनो पेमेण्ट्स बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट का बोर्ड लगा था, वहां से भी अवैध रिफिलिंग पकड़ी गई।छापेमारी करने पहुंचीं टीम को मोबाइल की दुकान के पीछे से कुल 29 घरेलू गैस सिलेण्डर व एक पांच किग्रा का खाली सिलेण्डर मिला। दो लोहे का रिफलिंग यंत्र पाया गया। जबकि दूसरी दुकान से 20 घरेलू सिलेण्डर 14.2 किग्रा का पाया गया, जिसमे 10 भरे व 10 खाली थे। वहीं दुकान के पीछे इमामबाड़ा के परिसर में ही किरण गैस एजेन्सी सूजाबाद के एक आटो से 15 सिलेण्डर 14.2 किग्रा के खाली पाये गये। कुल 65 सिलेंडर मिले। वाहन भी जब्त कर लिया गया। तीनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर ईश्वरदयाल दुबे, सब इंस्पेक्टर सुधीर यादव, हेड कांस्टेबल बृजभान निषाद, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल अरविन्द यादव, उमेश चन्द्र मिश्र जिलापूर्ति अधिकारी, पृथ्वीराज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार व नेहा सक्सेना ने मुख्य भूमिका निभाई।