
स्कॉलरशिप परीक्षा रविवार को
Advertisement
Advertisement
दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर क्षेत्र के ढेरही स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे सामाजिक संस्था की तरह से आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा रविवार को प्रात नौ बजे से होगी ।यह जानकारी संस्था के प्रबंधक तारा देवी ने दी है ।
तारा देवी के अनुसार उमा इनफिनटी के नाम मे आयोजित प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रो को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गयी है ।कम्प्यूटर शिक्षा और कक्षा एक से दस तक के छात्रोंके भाग लेगे सभी प्रतियोगी छात्रो को संस्था स्कॉलरशिप प्रदान करेगी यही नही पहले पांच मेधावी छात्रो को 100% की स्कॉलरशिप के साथ गिफ्ट हैक्पर भी प्रदान करेगे ।रजिस्ट्रेशन निशुल्क है । व्हाट्सएप नंबर 8052145632 पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है
Advertisement