
डीएम व एसपी के नेतृत्व में मंडलीय कारागार में औचक निरीक्षण, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु।
Advertisement
Advertisement
आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन व पुलिस ने अपराधियो पर शिकंजा और कस दिया है। इसी क्रम में आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज मंडलीय कारागार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई बैरकों की विधिवत तलाशी भी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासिक निरीक्षण के अंतर्गत औचक जांच की गई। जेल में विस्तार से निरीक्षण किया गया है। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसका उद्देश्य मंडलीय कारागार में मैनुअल के अनुसार क्रियाकलापों को संपन्न कराना है उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन को बताया गया कि प्रशासन से जो भी जरूरत है उसका सहयोग मिलेगा।
Advertisement