
विश्व स्वच्छता एवं महावारी दिवस पर सामाजिक परिवर्तन हेतु आवाज बुलंद किया
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय तक बालिकाओं द्वारा प्रदर्शनी के द्वारा समाज को जन जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारों के साथ रैली निकाला गया तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में माहवारी स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें चोलापुर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ आरपी यादव द्वारा माहवारी के शुरुआत में क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी है उस पर बताया गया तथा लोक चेतना समिति की निर्देशिका रंजू सिंह द्वारा महावारी को लेकर जो समाज में भ्रम है उस भ्रम पर समझ बनाया गया तथा सावधानियों पर चर्चा किया गया उसके बाद स्वास्थ शिक्षा अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा माहवारी दिवस की उत्पत्ति एवं कैसे बचाव किया जाए उस प्रकाश डाला गया तथा अर्चना सिंह द्वारा 28 मई को ही क्यों महावारी मनाया जाता है उस पर समझ में आया गया साथ ही महिलाओं किशोरियों से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा कर जोड़ने हेतु बताया गया कार्यक्रम संचालन माला ने किया कार्यक्रम में महादा लालमन कोट ,खरदहा ,ताड़ी कटारी से प्रियंका रंजना ,वर्षा, प्रमिला मून लोक चेतना समिति से सूबेदार रुखसाना वंदना सीमा की भागीदारी रहेगी कार्यक्रम में दर्जनों की भागीदारी रही।