
चेकिंग के दौरान एक युवक गिरफ्तार
सिंधौरा/वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय व सिंधौरा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 इंदू कांत पांडये मय हमराह क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /मोटर वाहन सिंधौरा बाजार में मौजूद थे, उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बजरंगनगर चौराहे से हिरामन पुर की तरफ आगे बढ़ रहा है अगर मुखबीर की सूचना मिलते ही मयहमराह आगे बढ़े तो एक व्यक्ति दिखाई दिया और पुलिस को देख भागने लगा हमराहियों की मदद से पकड़ा और नाम पता पूछने पर और भागने का कारण पूछा गया तो सोनू उर्फ सनी पिता का नाम हीरा प्रसाद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भई थाना सिंधौरा वाराणसी बताया जब चेक किया गया तो उसके पास से एक अबैध असलहा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने की टीम का विवरण– उ0नि0 इंदुकांत पांडेय, उ0नि0यु0टी0 आशीष श्रीवास्तव, उ0नि0यु0टी0 मो. सुहैल, कांस्टेबल अजय वर्मा, कांस्टेबल बबलू गिरीशामिल थे।