
बिजली के खम्भे से टकराई स्कॉर्पियो एक की मौत कई घायल
दानगंज /संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप सिंधौरा की तरफ से वापस आ रही स्कोर्पियो कार बिजली के खम्भे से जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।जिसमे गौरव यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र लगभग 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई एक्सीडेंट की सुचना पाते ही ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुचवाया गया जिसमे गोलू यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे को तोड़ते हुए बगल में प्लाटिंग कि गई जमीन में नीव को तोड़ते हुए बगल के घर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सिंधोरा क्षेत्र से किसी शादी समारोह से वापस आ रही थी।चश्मदीदों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे यह दुर्घटनाग्रस्त घटित हुई। परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है