
प्रणाम वन्देमातरम समिति ने पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर फूका, और यासीन मलिक को फांसी की मांग की।
वाराणसी/संसद वाणी
कोर्ट ने यासीन मालिक को अंतिम सांस तक जेल में रखने का फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं वाराणसी जिला मुख्यालय पर प्रणाम वन्देमातरम समिति ने पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर फूका और यासीन मलिक को फांसी की मांग की है। पुतला फूक रहे लोगों ने कहा कि सरकार ने मरहम तो लगाया पर बिमारी को जड़ से खत्म करने के लिए यासीन मलिक को फांसी दी जाए। फूका पाकिस्तान का झंडा,
झंडा फूक रहे प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि आज हम सभी ने जिला मुख्यालय पर यासीन मलिक की फांसी की मांग की है। इसके अलावा हम लोगों ने पाकिस्तान का झंडा फूक कर अपना विरोध दर्ज कराया है क्योंकि पकिस्तान यासीन मलिक और अन्य आतंकवादियों के पक्ष में हमेशा खड़ा रहता है। पूरी दुनिया में अगर आतंकवाद एक कहीं कोई जड़ है तो वह पकिस्तान है। हम उसका विरोध करते हैं। यासीन मलिक को दें फांसी अनूप जायसवाल ने आगे कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि उन्होंने इस दर्द पर मरहम तो लगा दिया है लेकिन इस बिमारी से पूरी तरह से निजात तभी मिलेगी जब यासीन मलिक जैसे लोगों को फांसी की सजा होगी, क्योंकि हमारी खुशी अधूरी है यासीन को फांसी जरूरी है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के आतंकवादियों को फांसी की सजा देकर के एक कड़ा सन्देश दें ताकि आगे कोई आतंकवाद के रास्ते पर चलने का साहस न कर सके। पाकिस्तान आतंकवाद की पावर सप्लाई
अनूप जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अलगाववादी नेताओं और आतंकवादियों की पावरसप्लाई पाकिस्तान में है। यासीन मलिक की सज़ा पर पाक्सितान बुरी तरह से बिलबिला रहा है। इसका एक मात्र कारण है कि दुनिया के जितने आतंकवादी हैं सब पाकितान के दामाद हैं। यासीन मालिक प्रत्यक्ष रूप से और बाकी छुपे हुए रूप में वहां बैठे हुए हैं, तो जिस दिन पाकिस्तान खत्म होगा उस दिन आतंकवाद खत्म हो जाएगा।