
मस्जिदों से उतारे गए अवैध लाउडस्पीकर्स को मदरसों और स्कूलों को दान कर दिया गया।
वाराणसी/संसद वाणी
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में मस्जिदों से उतारे गए अवैध लाउडस्पीकर्स को मदरसों और स्कूलों को दान कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ ही साथ धार्मिक स्थलों के मेम्बरान भी मौजूद रहे। इस क्रम में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के निर्देश के क्रम में चौक थाने पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय की मौजूदगी में थानाक्षेत्र अंतर्गत हक़ाक़ टोला मस्जिद के मुतवल्ली मुअज्जम अली व फारुख शाह द्वारा 2 लाउडस्पीकर पीएस सिस्टम के प्रयोग हेतु थाना चौक चौराहे पर लगाने के लिए, मस्जिद मिर्जा बिस्मिल्लाह, घुँघरानी गली के मोतवल्ली मोहम्मद यासीन द्वारा लाउडस्पीकर मदरसा अमीरुल्लाह दालमंडी के प्रबंधक शकील अहमद और मिर्जा कमीरुल्लाह बेग मस्जिद गोविंदपुरा दालमंडी के प्रबंधक मोहम्मद सरवर नूह द्वारा मदरसा अमीरीया इस्लामिया गल्फ स्कूल चाहमामा चौक को शिक्षण कार्य के लिए दान किया गया। इसके अलावा मुंशी मस्जिद रेवड़ी तालाब से निकलवाए गए लाउडस्पीकर्स को भेलूपुर पुलिस ने जामिया फ़ारुकिया मदरसा रेवड़ी तालाब को दो अदद और सेवारत हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय को शिक्षण कार्य के लिए दान किया। साथ ही बैतुमनूर मस्जिद कश्मीरीगंज से उतरे 3 लाउडस्पीकर में से 2 को मदरसा रजा-उल-उलूम को और एक लाउडस्पीकर मदरसा इनफिया को शिक्षण कार्य के लिए दिया गया। इसके अलावा शंकुलधारा पोखरा मंदिर से उतारा गया लाउडस्पीकर प्राइमरी पाठशाला खोजवां को शिक्षण कार्य के लिए सुपुर्द किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी ग्रामीण पुलिस के प्रयासों से मुख्यमंत्री के आदेश को अमल में लाया जा रहा है। इसी क्रम में राजातालाब थाने के रानी बाजार मस्जिद का उतारा गया लाउडस्पीकर मस्जिद कमेटी ने नेक पहल करते हुए पुलिस की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय कचनार को दान स्वरूप दिया। इस दौरान मस्जिद के मौलवी मोहम्मद जुल्फिकार अली ने खंड शिक्षा अधिकारी को लाउडस्पीकर सौंपा।