
मनबढ़ युवकों ने ट्रैक्टर चालक को पीट किया अधमरा
Advertisement
Advertisement
दानगंज /संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी क्षेत्र का मामला कुछ मनबढ़ किस्म के दबंग युवकों द्वारा मंगलवार को रमना गांव निवासी ट्रैक्टर चालक कन्हैया पुत्र छेदी राजभर ट्रैक्टर लेकर अपने मालिक राधेश्याम यादव निवासी लखनपुर के घर जा रहा था । तभी रुपचन्दपुर निवासी मनबढ शिवम यादव, पुश्पम चौबे, सुनिल यादव, व मुलायम यादव ने ट्रैक्टर रुकवा कर चालक कन्हैया को पिटकर अधमरा कर दिया । वही कन्हैया राजभर का प्राथमिक उपचार व मेडिकल स्वास्थय सामुदायिक केन्द्र चोलापुर में करा उक्त मामले की लिखित तहरीर चोलापुर थाने पर दिया गया है । थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी ।
Advertisement