
ट्रेन की चपेट में आने से सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार दीक्षित की मौत, मरम्मत कार्य के दौरान हादसे के हुए शिकार
चंदौली/संसद वाणी
पीडीडीयू जंक्शन केबिन के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ साउथ अरुण कुमार दीक्षित की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सेक्शन इंजीनियर जंक्शन केबिन के पास किसी ट्रेन की मरम्मत का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान उधर से कोई ट्रेन गुजरी। सेक्शन इंजीनियर उसे देख नहीं पाए और इसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर आसपास काम कर रहे रेलकर्मियों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से कोहराम मच गया। परिजनों को गहरा आघात लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।