
जहरखुरानी का शिकार बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 14 मोबाइल, तमंचा व डाइजापाम की गोलियां बरामद
आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद आजमगढ़ की देवगांव पुलिस ने यात्रियों को लूटने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ब्रहम स्थान चबूतरे के पास बैठे थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोककर उन व्यक्तियों को अपनी तरफ आने का इशारा किया तो वह दोनो भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर धर दबोचा। दोनों आरोपियों ने अपना नाम मुनील निषाद व दुर्गा प्रसाद निषाद बताया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो 14 मोबाइल फोन, तमंचा और डायजापाम की गोलियां और नशीला पाउडर भी बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सभी फोन चोरी के हैं, जो कि बस और ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से दोस्ती कर उन्हें चाय व बिस्कुट में नशीला पाऊडर मिलाकर खिला देते थे। यात्री के बेहोश होते ही उनका सामान चोरी कर लेते थे। लूटे गए सामान को आपस में बांट लेते थे। बताया कि दोनों वाराणसी से आजमगढ़ आते समय देवगांव स्थित चेवार यूनियन बैक के पास बस मे बैठेकर एक व्यक्ति को विस्कुट में नशीला पाऊडर मिला कर खिला दिये थे जिससे वह बेहोश हो गया तथा मैं व मेरा साथी उसका मोबाईल व जेब से 3500 रुपए चुरा कर भाग गये थे। सभी चोरी की बरामद मोबाईल को बेचने के लिए वाराणसी जाने वाले थे। आरोपियों के ऊपर चार मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेंजा।