
खाली मालगाड़ी के दो वैगन डीरेल होने से हड़कंप मच गया।
वाराणसी/संसद वाणी
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से होकर कैंट जंक्शन की तरफ जा रही खाली मालगाड़ी के दो वैगन डी रेल होने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के डी रेल होने की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों की दी। मौके पर कुछ ही देर में डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पांडेय और अन्य अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल अधिकारियों की माने तो अभी चार घंटे का समय ट्रैक को साफ़ करने में लगेगा। साथ ही वाराणसी जंक्शन से सिटी स्टेशन होकर मऊ, छपरा, बलिया, गोरखपुर जाने वाली ट्रेने भी प्रभावित रहेंगी।
इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डीआरएम राम आसरे पांडेय ने बताया कि वाराणसी सिटी से खाली मालगाड़ी वाराणसी जंक्शन जा रही थी, जिसके दो वैगन डी रेल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कारण डिटेल इन्वेस्टिगेशन के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि इस डीरेल से डाउन लाइन प्रभावित हुई है लेकिन अप लाइन चालू रहेगी। डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने बताया कि वाराणसी जंक्शन से सिटी स्टेशन की तरफ आने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी। अभी फिलहाल किसी ट्रेन को कहीं रोका नहीं गया है। हमने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मंगवाई है जो जंक्शन से निकला चुकी है। हमारी कोशिश रहेगी की चार घंटे में ट्रैक को साफ़ कर लिया जाए