
भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी के बेटियों का फिर जलवा
वाराणसी/संसद वाणी
55’th उत्तर प्रदेश वार्षिक अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 जो कि 15’th से 17’th मई 2022 तक गाजियाबाद व कानपुर में आयोजित हुई थी इस चैंपियनशिप में बनारस की बेटियों जलवा रहा ।
अनुष्का उपाध्याय 100 मीटर हाडेल दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल साथ साथ 400 मीटर हाडेल दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रौज मेडल जीता, ऐश्वर्या उपाध्याय ने 100 मीटर हैडेल दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता, चंचल यादव ने 3000 मीटर स्टेपल चैस दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता, अंजली पटेल ने 3000 मीटर स्टेपल चेस दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता, पूजा यादव ने लॉन्ग जंप व ट्रिपल जंप में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता, स्नेहा अवस्थी ने डिस्कस थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता, प्रियंका सरोज 800 मीटर 400 मीटर में पांचवें स्थान पर रही, बेबी कुमारी ने 3000 मीटर दौड़ मे तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता व 5000 मीटर दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता इस प्रतियोगिता में रिना कनौजिया ने भी भाग लिया, यह सभी लड़कियां भारतीय खेल प्राधिकरण बीएचयू कैम्पस वाराणसी में कोच श्री संजीव श्रीवास्तव के देखरेख में ट्रेनिंग कर रही हैं श्री संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे लगन से बच्चों को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियो ने इन सभी लड़कियों को बधाई दिया साथ साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ साथ
इन सभी लड़कियों को सम्मानित करते हुए बॉक्सिंग कोच नरेंद्र बिष्ट ओलंपियन बॉक्सिंग कोच पूजा यादव एथलेटिक्स कोच संजीव श्रीवास्तव तथा राहुल सिंह व प्रवीण सिंह ने भी इन्हें सम्मानित किया।