
“मुक्केबाजी में बालिकाओं ने जीती टीम चैंपियनशिप”
वाराणसी/संसद वाणी
सब जूनियर बालिका राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता मुरादाबाद में 12 से 15 मई तक संपन्न हुई जिसमें वाराणसी मंडल की बालिका टीम ने मुक्केबाजी में 3 स्वर्ण व दो रजत पदक के साथ टीम चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बेल्लारी में संपन्न होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन आए हुए खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सिगरा स्थित सीपीसीमुक्केबाजी ऑफिस में संघ के संरक्षक सचिन मिश्र व RSO आर पी सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ इस अवसर पर गोपाल शाही, दिलीप सिंह ,अभिषेक मौर्य ,पवन कुमार ,अन्य लोग उपस्थित थे यह जानकारी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने दी है पदक तालिका इस प्रकार है। संध्या पटेल ,नीतू चौहान, (स्वर्ण पदक,आशा बॉक्सिंग अकादमी)पूजा पटेल (रजत पदक,आशा बॉक्सिंग अकादमी) मीनाक्षी कुमारी(स्वर्ण पदक, APS क्लब व लष्मी कुमारी रजत पदक)।