
काशी विश्वनाथ मंदिर पर 34वीं एवं 36वीं वाहिनी के संयुक्त पीएसी ब्रास बैंड की हुई मधुर वादन प्रस्तुति
वाराणसी/संसद वाणी
पीएसी के ब्रास बैंड ने अपनी मधुर धुनों से आमजन में देश भक्ति की भावना का अलख जगाने हेतु आज काशी विश्वनाथ मंदिर में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धुनों का सुंदर वादन आज भी जारी रहा।बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के अनुरोध पर 34वीं वाहिनी एवं 36वीं वाहिनी के संयुक्त बैंड ने गणेश वंदना एवं अन्य धुनों का वादन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोहा। उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आमजन ने पीएसी बल के जवानों के मधुर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पीएसी बल का यह ब्रास बैंड शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय स्मारकों एवं शहीद स्मारकों पर जाकर वादन के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना व कर्तव्य परायणता को जागृत करने का कार्य अनवरत रूप से कर रहा है।
सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने बताया कि संयुक्त बैंड द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सारनाथ में दिनांक 16/05/2022, सोमवार को शाम 5 बजे अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि 34 वीं वाहिनी पीएसी का बैंड पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अपना एकल मनोरम प्रदर्शन एवं प्रस्तुति आमजन के बीच दे चुका है। 34वीं वाहिनी के बैंड का नेतृत्व हवलदार मेजर सदरूदीन द्वारा तथा 36वीं वाहिनी के बैंड का नेतृत्व हवलदार मेजर अब्दुल कादिर के द्वारा किया गया।