
हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत द्वारा अभ्यास वर्ग का समापन किया गया।
मऊ/संसद वाणी
जनपद के तमसा नदी तट पर हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत द्वारा अभ्यास वर्ग का आयोजन दिनांक 14 मई व 15 मई को हिंदू जागरण मंच द्वारा अभ्यास वर्ग की कार्यशाला लगाई गई।
राकेश पाठक उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया हिंदू समाज को संगठित कर व सुरक्षित करना उन्हें सक्रिय करना मजबूत करना ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण को रोकना कुछ मुस्लिम जिहादियों द्वारा तमाम धार्मिक स्थल को खंडित करने से रोकना उनके खिलाफ एक अभियान चलाना इस विषय को लेकर हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ताओं को तमसा नदी के तट पर अभ्यास वर्ग कराया गया। जिसमे 12 जिलों के राष्ट्र रक्षक सम्मलित हुए। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय शिव कुमार जी ( ऊ. प्र. एवं उत्तराखंड, संघठन मंत्री ), राकेश पाठक, डॉ. विजय प्रताप आर्य जी, रवि शंकर जी, डॉ आर. बी. एन. पाण्डेय जी, विजय बहादुर पाठक जी सभी (प्रांतीय अधिकारी )समलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप मे माननीय राजीव नयन जी जिला प्रचारक मऊ रहे। इस अभ्यास वर्ग मे सभी लोगो को हिंदुत्व एवं राष्ट्र निर्माण मे आगे कैसे बढ़ा जाये यह बताया गया।
इस वर्ग मे हिन्दू जागरण मंच मऊ के जिला प्रभारी भानु जी, अध्यक्ष उमेश जी, उपाध्यक्ष अतुल जी, अभय सिंह (हिन्दू जागरण मंच-संरक्षक),मीडिया प्रभारी राजेश, मनीष, नागेंद्र जी, राजेश जी, अवनीश, अभिनन्दन, आँशु, प्रशांत, जवाहर लाल, मनीष गिरी एवं समस्त राष्ट्र रक्षक समलित हुए। पुरे वर्ग मे 100 लोग सम्मिलित हुए।