
आप वाराणसी ने चलाया वरुणा सफाई अभियान
Advertisement
Advertisement
मां वरुणा सफाई ना होने की दशा में आप करेगी आंदोलन
वाराणसी/संसद वाणी
आम आदमी पार्टी वाराणसी द्वारा” शास्त्री घाट वरुणा नदी पर लगातार तीसरे सप्ताह सफाई अभियान, संगठन प्रभारी पवन तिवारी जी के नेतृत्व चलाया गया। जल प्रदूषण को दूर करने के लिए ,नमामि गंगे, स्वच्छता ,अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए, मां वरुणा आज भी वैसी की वैसी” पड़ी है मां वरुणा की आरती भी रोजाना उसी गंदगी के सामने की जाती है। आम आदमी पार्टी ने सफाई के लिए झाड़ू उठा लिया है ‘ और साथ ही चाहते हैं कि मां वरुणा साफ हो यदि करुणा का सफाई कार्य नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य में होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल साथी हुए देवकांत वर्मा अजीत सिंह ,घनश्याम पांडे अखिलेश पांडे, मनीष पाल ,कन्हैया मिश्रा , रमेश पटेल ,रोहित मौर्य, अनुराग अग्रवाल , साथी शामिल हुए.
Advertisement