
ऐतिहासिक स्थलों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर पीएसी ब्रास बैंड की वादन प्रस्तुति।
वाराणसी/संसद वाणी
पीएसी का ब्रास बैंड अपनी मधुर धुनों से आमजन में देश भक्ति की भावना का अलख जगा कर उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेगी। पीएसी बल का यह ब्रास बैंड शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय स्मारकों एवं शहीद स्मारकों पर जाकर वादन के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना व कर्तव्य परायणता को जागृत करेगा। ज्ञातव्य है कि अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, डॉ. एस. के एस प्रताप कुमार के निर्देशानुसार डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा 34वीं वाहिनी एवं 36वीं वाहिनी पीएसी बैंड को सम्मिलित कर ‘हाॅफ ब्रास बैंड’ का गठन किया गया है। यह हाफ ब्रास बैंड संयुक्त रुप से शहर के विभिन्न राष्ट्रीय स्मारक, ऐतिहासिक स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर विशेष अवसरों एवं समय-समय पर, लगभग एक घंटे की प्रस्तुति देगा।
डॉ मिश्र ने बताया कि एडीजी पीएसी के निर्देश पर दो वाहनियों के बैंड द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी जाएगी। संयुक्त बैंड द्वारा अपनी प्रथम प्रस्तुति बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सारनाथ में दिनांक 16/05/2022, सोमवार को शाम 5 बजे दी जायेगी। इसके अतिरिक्त संयुक्त ब्रास बैंड द्वारा वाराणसी के अन्य प्रमुख स्थलों जैसे दशाश्वमेघ घाट, पुलिस लाइन्स शहीद स्थल, निहाल सिंह शहीद स्मारक कपसेठी, रामनगर आदि पर देशभक्ति से जुड़े गीतों की मधुर धुनों को बजाकर प्रस्तुतियां देना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि 34 वीं वाहिनी पीएसी का बैंड पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अपना एकल मनोरम प्रदर्शन एवं प्रस्तुति आमजन के बीच दे चुका है।