
भाजपा के रामराज्य में दलित उपेक्षा का शिकार हो रहा-मिठाई लाल भारती
वाराणसी/संसद वाणी
वर्तमान सरकार के दलित विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने सरकार पर तंज कसते कहा आज भी इस भाजपा के रामराज्य में दलित उपेक्षा का शिकार हो रहा है ।कासगंज में घोड़ी पर बारात निकालने पर हिंसा होती है । हाथरस में दलित बेटी से साथ अवमाननिय व्यवहार किया जाता है और जाति विशेष के लोग पुलिस के मौजूदगी में धमकाते देखे जाते हैं । ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है जहां एक भाजपा समर्थित प्रधान द्वारा मुनादी करवाकर दलितों को उनके अधिकार से रोकने की धमकी दी जा रही है और सरकार केवल घंटा , अजान , लाउडस्पीकर में लोगों को उलझा कर दलितों , पिछड़ों का हक मारा जा रहा है । अगर ऐसी कोई घोषणा समाजवादी नेता या कार्यकर्ता ने गलती से भी किया होता तो अब तक सरकार बुलडोजर लेकर अपना तांडव शुरू कर देती । लेकिन भाजपा के गुडों के आगे बेबस और लाचार दिख रही योगी सरकार को दलितों का उत्पीड़न दिखाई नही देता है । अब इस भाजपा के दलित विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध होगा और दलित समाज के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा । योगी का बुलडोजर केवल जाति विशेष और दल विशेष के लिए ही है।