
चोलापुर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन को भेजा जेल
संवाददाता /दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव में तीन दिन पूर्व पिता के द्वारा अपने 5 वर्षीय बेटे की गलादबाकर हत्या के मामले में चोलापुर पुलिस के द्वारा सोमवार को वर्तमान ग्राम प्रधान समेत तीन लोगो को जेल भेज दिया गया.वही वर्तमान ग्राम प्रधान पर कार्यवाही होने पर साथी प्रधानों में आक्रोश है। बतादे कि तीन दिन पहले शनिवार को पिता के द्वारा अपने 5 वर्षीय पुत्र का गला दबाकर हत्या कर दिया गया था।जिसमे चोलापुर पुलिस ने मृतक के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।सोमवार को चोलापुर पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष पटेल निवासी ग्राम रामगांव सहित मृतक के दादा बचानू प्रसाद व चाचा सचानू प्रसाद निवासी रामगाँव के ऊपर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0143/2022 धारा 302,201,323,504 दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस के द्वारा पूछताछ में बताया कि शनिवार को समय लगभग 11 बजे दिन में मृतक के पिता गिरजा शंकर व उसकी पत्नी सोनी के बीच पैसे को लेकर वाद – विवाद हुआ था।जिसमे मृतक के पिता के द्वारा गुस्से में अपनी पत्नी को मार पीट कर एक कमरे में बंद कर दिया तथा अपने पुत्र आदित्य जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष को उसके सिर पर रॉड से मारकर घायल कर गला दबाकर हत्या कर दिया था। उसके शव को हम लोगो के द्वारा चौबेपुर मौनी बाबा गंगा घाट में बहा दिया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में – प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजीव कुमार सिंह,कांस्टेबल शिवशंकर सिंह चौहान,कांस्टेबल रामजी यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।