
जहरीले शराब पीने से 3 लोगों की मौत, एसपी ने की पुष्टि, तीन की हालत गंभीर, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल का मामला, डीएम-एसपी मौके के लिए रवाना
Advertisement
Advertisement
आजमगढ़/संसद वाणी
आजमगढ़ ज़िले के माहुल नगर पंचायत के सरदार वल्लभभाई पटेल निवासी रामकरन विंद (65) पुत्र लोटन, छब्बू 45 पुत्र हुना सोनकर, व फेकू (35) पुत्र दीपचंद के अलावा कई लोगों ने रविवार की रात माहुल बाजार स्थित शराब के ठेके से शराब पिए थे, शराब पीकर जब घर पहुंचे 3 लोगों की हालत नाजुक हो गई, परिजनों के मुताबिक शराब पीने के कारण खून की उल्टी के साथ ही सर दर्द करने लगा, जब तक परिजन इनका इलाज कराते सोमवार की लगभग 12:00 बजे के आसपास इन तीनों की जहां मौत हो गई, वही लोगों की माने तो एक से दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है । वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग शराब पीने से बीमार हैं। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और आरोपियों के खिलाफ दबिश दे रही है ।
Advertisement