पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा क्षेत्र के अमौत (जेंगर) में शनिवार को तपस्वी महाराज के कुटी पर वार्षिक श्रृंगार और सहभोज कार्यक्रम हुआ। जिसमें सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही और सैकड़ो लोगों ने सहभोज में भाग लिया।
इस दौरान तपस्वी महाराज की गद्दी संभाल रहे श्रीकांत महाराज ने विधि विधान से पूज्य संत रहे तपस्वी महाराज के समाधि पर पूजन किया वही अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान में लगाने वाले तपस्वी महाराज के समाधि पर सैकड़ो लोगों ने मत्था टेका। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी जिला के जिला प्रचारक सुरेश, जागरण प्रमुख मनोज, आनंद दुबे, शैलेश मिश्रा, विकास तिवारी व रामकृपाल समेत अनेक लोग रहे। इस दौरान धार्मिक पुस्तक गीता और हनुमान चालीसा का भी वितरण हुआ।