मिर्जामुराद/संसद वाणी
संवाददाता:-कमलेश गुप्ता
मित्र सेवा फाउंडेशन की दूसरी वर्षगांठ मित्रसेवा कार्यालय हरसोस में शुक्रवार को मनाया गया।आप को बता दे की मित्रसेवा फाउंडेशन का गठन 20 जनवरी 2021 को हुआ था। मित्रसेवा फाउंडेशन के चेयरमैन प्रेम सिंह आजाद ने गठन किया था। 20 जनवरी 2023 को दो वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में बहुत ही धूम धाम से स्थापना दिवस मित्रसेवक मना रहे है।स्थापना दिवस पर कार्यालय पर उपस्थित मित्रसेवा से एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी ने बताया कि दो वर्षो में मित्रसेवा के द्वारा पूरे भारत में लगभग 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया और 2025 तक मित्रसेवा पूरे भारत में पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे का मुहैया कराने का संकल्प लिया है।इस दौरान विनीत त्रिपाठी ने बताया कि मित्रसेवा हरसोस ब्रांच के माध्यम से ग्रामवासी, बैंकिंग की सारी सुविधाएं ले सकते है जैसे, गोल्ड लोन, होम लोन, प्रापर्टी लोन, डेली डिपॉजिट, आरडी, एफडी, ट्रैक्टर लोन, बिजनेस लोन, इत्यादि सेवाओ का लाभ से सकता है। इस दौरान वहा पर उपस्थित मित्रसेवा हरसोस ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार, सीनियर फील्ड ऑफिसर राहुल यादव, समाजसेविका पूजा कुमारी, रामाआसरे पटेल, अनिल कुमार, सवाजसेवी विनोद, उमेश कुमार, देवेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान हरसोस ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान गंजारी अमित कुमार पटेल सूर्यबली, निहोरी, नीलम देवी, रंजना, सुरजी देवी, रेहाना, ममता वर्मा, हसबून निशा, अजीत कुमार सहित ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।