12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

झोपड़ी उजाड़े जाने से नाराज पीड़ित परिवार रविवार को धरने पर बैठ गया।

Must read

रेणुकूट/संसद वाणी

शिवापार्क इलाके में झोपड़ी उजाड़े जाने से नाराज पीड़ित परिवार रविवार को धरने पर बैठ गया। मुआवजा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने तक धरने पर बैठने की चेतावनी दी। समर्थन में पहुंचे समाजसेवियों ने भी पूरे घटना की कड़ी निंदा की और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मदद किए जाने की मांग की। बीते गुरुवार को अदालत के आदेश पर निजी कंपनी को कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस द्वारा प्रतिवादी के पड़ोसी परिवार का घर ढहाए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। घर गिराए जाने की वजह से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहा है परंतु अब तक न तो प्रशासन की ओर से और ना ही निजी कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल सका है जिससे लोगों में आक्रोश है। रविवार को पीड़ित परिवार सड़क पर ही धरने पर बैठ गया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह ने पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका इस मामले में पूरा सहयोग किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार मान गया। इस दौरान पहुंचे नगर निवासी अधिवक्ता जेपी सिंह ने कहा कि निजी संस्थान का रवैया शुरू से ही आम लोगों के प्रति उत्पीड़नात्मक ही रहा है। संस्थान द्वारा कई मुकदमे दुकानदारों पर थोपे गए हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार मुख्यमार्ग से 110 फीट तक की जमीन पीडब्ल्यूडी की ही रहती है। इसके बावजूद निजी कंपनी द्वारा आए दिन जमीन विवाद के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि व्यापारी कई दशक से इन जमीनों पर रह रहे हैं। भाजपा सभासद राज वर्मा ने भी मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article