वाराणसी/संसद वाणी
एचआरडी व काशी सेवा समिति द्वारा मीरापुर बसही चंद्र वाटिका में आयेजित बच्चों में प्रतिभा की खोज कौन बनेगा नम्बर 01 प्रतिभागी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिंन्हा, विशिष्ट अतिथि रासपा संयोजक शशिप्रताप सिंह ने दीप प्रव्जलित कर प्रतियोगिता प्रतिभा की खोज का शुभारंभ किया।
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि हर समस्या का समाधान शिक्षा ग्रहण से सुलझया जा सकता है यह पंचम वर्ष प्रतियोगिता नेक कार्य है यह हर वर्ष होते रहने चाहिये। आयोजक अजय यादव ने स्वागत किया मुख्य रूप से उपस्थित रहे चंद्र वाटिका के मालिक महेश्वर सिंह, रासपा रा0 सचिव रामप्रकाश यादव, दिनेश पटेल, जयनाथ यादव, समापन अतिथि रासपा प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव महेश्वर सिंह ने किया