पिंडरा/संसद वाणी
ग्राम पंचायत पिंडरा के खरुआपर, रायतारा, मीराशाह बस्ती में शनिवार को स्वास्थ्य एवं पोषण मेला का आयोजन हुआ। जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओ एवं किशोरियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता सहित पोषण स्वास्थ्य पर डेमो के माध्यम से संवेदित कर जागरूक किया गया। चाइल्ड राइट्स एण्ड यू नई दिल्ली के सहयोग से पिंडरा में बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त प्रयास से जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य एवं पोषण केन्द्रित खान-पान तथा देखभाल में नालेज एटीट्विट एव प्रेक्टिस पर उचित परामर्श दिया गया।जिसमें जनमित्र न्यास व मानवाधिकार जननिगरानी समिति कार्यकर्त्ता मंगला राजभर द्वारा रसोई के माध्यम से रोज खाने में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री से किस तरह बनाकर खाने से कुपोषण, खून की कमी को दूर किया जा सकता है के बारे में बताया। गर्भवती, धात्री महिलाओं से पोषक तत्व पर डेमो कराया गया तथा संजय राजभर व विनोद कुमार द्वारा माहवारी साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर जानकारी दी गई। काउंसलर गीता मौर्या व आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय लक्ष्मी व अनिता देवी ने जन्म से पाच वर्ष के बच्चों के पोषण मैपिंग को लेकर विस्तार से जानकारी दी।