चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी
मारकण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन कबड्डी का आयोजन किया गया जिसके फाइनल मुकाबले में श्री मारकण्डेय आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम जिसके कप्तान आदित्य विश्वकर्मा रहे, विजेता घोषित की गई। उपविजेता जय श्री मारकण्डेय आईटीआई इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम जिसके कप्तान पंकज यादव रहे, उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम की खिलाड़ियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के अतिथिगण अजय गुप्ता अकेला, रामजी मौर्या मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ अशोक पांडेय, अरविंद पांडेय, दुर्गेश चौबे, सत्यम चौबे, अंकित तिवारी, विवेक पांडेय, नीरज मिश्रा, अमरीश तिवारी, रोहित तिवारी, कौलेष तिवारी व दर्शकों का स्वागत निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या व दिशा निर्देशन वकील यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मारकण्डेय आईटीआई के संथापक अरुण कुमार तिवारी ने किया।
