ओवर लोडिंग और ट्रिपिंग से मिलेगी निजात-जय प्रकाश पाण्डेय
दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों के उपभोक्ताओं को आगामी गर्मी के सीजन में ओवरलोडिंग के कारण होने वाली ट्रिपिंग की समस्या तथा फीडर फाल्ट से जूझना पड़ता था जिस कारण जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ ता है वैसे वैसे बिजली कटौती और ओवर लोडिंग की समस्या भी बढ़ जाती है जिससे विद्युतकर्मी फीडर बदल बदल कर बिजली सप्लाई जारी रखने के लिए बाध्य होते थे। चोलापुर उपकेंद्र से जुड़े हजारों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चन्दौली सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय की पहल पर उक्त विद्युत उपकेंद्र पर 05 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। चंदौली संसद के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में ट्रिपिंग की समस्या की शिकायत बनी रहती थी। जिस पर एक करोड रुपए से अधिक की लागत से 05 एमवीए का ट्रांसफार्मर आगामी दो सप्ताह के भीतर में चोलापुर विद्युत उपकेंद्र पर कार्य करना प्रारंभ कर देगा ।