आम जन विकास सेवा समिति द्वारा झाड़ली मेट्रो मार्केट मे ‘नेकी की दीवार’ बनाई गई जिसका मुख्य अतिथि एडीसी सलोनी शर्मा झज्जर ने रीवन काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एडीसी सलोनी शर्मा ने संस्था कि इस पहल कि प्रशंसा करते हुए बताया कि समाजसेवी संस्था हर सामाजिक कार्य मे आगे रहती है प्रशासन कि तरफ से संस्था को योगदान किया जाएगा और CSR के माध्यम से भी मदद दिलवाई जाएगी ताकि संस्था द्वारा ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य किए जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एडवोकेट कुलदीप भिवानी ने मुख्य अतिथि कि अध्यक्षता मे झुग्गी व झोपडीयो मे रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियो को कम्बल वितरित किए और बताया कि नेकी की दीवार’ के तहत जरूरतमंदों की मदद भी होगी और समाज के सामने मिसाल भी पेश होगी जिससे वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।

सचिव उमेश महन्त भिवानी ने बताया कि संस्था द्वारा आम जन रोटी बैंक निशुल्क भोजनालय चलाया जा रहा है इसके अलावा आम जन प्याऊ, पौधारोपण, कम्बल वितरण, गरीब परिवारो की लडकीयो कि शादी मे सहयोग, घायल पशु पशियो का नोर्मल उपचार,अनेको जागरुकता अभियान चलाए जाते है संस्था ने सभी सामाजिक कार्यो के लिए एडीसी सलोनी शर्मा से सहायता अनुदान कि गुजारिश की। इस मौके पर पुर्व सरपंच अजय शर्मा बहु, ठेकेदार आशीष गहलावत बहु, रविन्द्र शर्मा खानपुर,पंच सुरेश फौजी,अजय शर्मा भापडोदा, पूर्व सरपंच फुल सिंह बहु इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।