पिंडरा/संसद वाणी
एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को सर्किल के तहस सिन्धोरा, फूलपुर और बड़ागांव में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक की।
जिसमे स्वर्ण व्यवसायी के सुझाव पर उन्होंने थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि बाज़ारो में रात्रि कालीन गश्त को बढ़ाया जाए तथा गावों व कस्बों में भी सुरक्षात्मक गश्त बढ़ाया जाए। इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यापारियों को पुलिस सक्रियता और तत्परता के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यापारियों से अपील कि सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक्ताओं के लिये पुलिस से लगातार सम्पर्क मे रहें और अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगाए। जिससे रेकी करने वालों पर नजर रखी जा सके तथा अन्य किसी अपराध पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
एसीपी ने स्वर्ण व्यवसाईयो संग की बैठक

- Advertisement -