आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता-राकेश वर्मा
आजमगढ़ के थाना गम्भीरपुर में वादी थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर शादी की झांसा देकर भगा ले गया है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 11/23 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट की वृद्धि करते हुए विवेचना प्रचलित है। आज उपनिरीक्षक राकेश तिवारी मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि मु.अ.सं.11/2023 धारा 363,366,376 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोमाडीह बाईपास के पास कहीं जाने के फिराक में खड़ा है। अगर जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है।
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गोविन्दा उर्फ योगेन्द्र पुत्र स्व0 बृजलाल ग्राम रसूलपुर बाज बहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ बताया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम -उ0नि0 राकेश तिवारी, का0 सुनील कुमार, का0 सुबाश यादव,का0देवब्रत यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़