12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

AAP ने किया “बुलडोजर आहुति यज्ञ”- पवन तिवारी ने कहा आदित्यनाथ का बुलडोजर मौत का बुलडोजर बन गया

Must read

कल उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी करेगी “बुलडोजर आहुति यज्ञ”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को तालिबान बनाना चाहते हैं

यूपी में आदित्यनाथ का बुलडोजर गरीबों को कुचल रहा है

कानपुर देहात की घटना हिंदुस्तान की घटना है न कि तालिबान की

उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्रियों अधिकारियों के कब्जा किए हुए मकानों और प्लाटों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा?

कानपुर देहात-मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जाँच हो

पीड़ित परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाए, एक करोड़ का मुआवजा, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए

वाराणसी/संसद वाणी

कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत हो जाने से दुखी आम आदमी पार्टी के काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए मुढ़ैला स्थित कार्यालय पर “बुलडोजर आहुति यज्ञ” किया और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल,प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह,महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा, काशी प्रान्त के महासचिव मनोज गुप्ता, काशी प्रान्त के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय,महिला विंग की महासचिव रेखा जायसवाल, महिला विंग की महानगर अध्यक्ष शारदा टंडन, आदि सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान पवन तिवारी ने कहा कि कानपुर देहात की घटना हिंदुस्तान की घटना है न कि तालिबान की. उन्होंने कहा कि भाजपा तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही है. बताया कि वह पीड़ित परिवार से मिलने उनके पास गए जहां मृतिका प्रमिला देवी के बेटे शिवम दिक्षित ने विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी दी. कहा कि शिवम दीक्षित के दिए गए बयान के अनुसार पहले शासन प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से उनका पक्का मकान गिरा दिया गया और दुखद है कि उनके मकान के पास ही भगवान शिव का मंदिर भी गिरा दिया गया फिर जब पीड़ित परिवार डीएम के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी तो वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. हर तरफ से निराशा हाथ लगने पर प्रमिला देवी के परिवार ने घटनास्थल के पास ही एक झोपड़ी बना ली जिसको रात में आग लगाकर जला दिया गया और इसी कृत्य में प्रमिला देवी और उनकी पुत्री की जलकर मौत हो गई.
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य देवकांत वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि क्या मुख्यमंत्री योगी किसी भी घर को असंवैधानिक रूप से गिरा देंगे ?योगी आदित्यनाथ बाबा बुलडोजर कहे जाने पर गर्व करते हैं.
नेताद्वय ने कहा कि जब इस घटना ने तूल पकड़ा सरकार कह रही कि प्रशासन इसकी जांच करेगा लेकिन हम कहते हैं कि झोपड़ी में आग लगाने वाले प्रशासनिक लोग थे इसलिए कभी भी चोर चोर की जांच नहीं करता, हत्यारा हत्यारे की जांच नहीं करता, प्रशासन प्रशासन की जांच नहीं कर सकता इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई इस केस की जांच करें. इसी के साथ मांग कि है कि पीड़ित परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाए, एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ-साथ दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए.

बुलडोजर किसी का सगा नहीं और न ही किसी वर्ग विशेष, धर्म विशेष के लिए हमदर्दी रखता

भाजपा के अधिकारी और मंत्रियों के कब्जा किए हुए मकानों और प्लाटों पर क्यों बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा?

जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल और महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह बुलडोजर किसी का सगा नहीं है और ना ही किसी वर्ग विशेष या धर्म विशेष के लिए हमदर्दी रखता है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा ने हरदोई में कैंसर पीड़ित व्यक्ति की चक्की बुलडोजर से नेस्तनाबूद करवा डाली. नेताद्वय ने कहा कि अगर बात न्याय की हो तो हरियाणा में भाजपा के मित्र अडानी को कितनी जमीन फर्जी में दी गई लेकिन वहां क्यों नहीं बुलडोजर चलाया जाता या उत्तर प्रदेश में भाजपा के अधिकारी और मंत्रियों के फर्जी कागजात के आधार पर कब्जा किए हुए मकानों और प्लाटों पर क्यों बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा?

कल हर जिले में “बुलडोजर आहुति यज्ञ” किया जायेगा

कैलाश पटेल और रेखा जायसवाल ने कहा कि इस बुलडोजर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी संघर्ष करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसकी शुरुआत हम आज इसी कार्यालय से करेंगे जिसमें एक कृत्रिम बुलडोजर को जलाकर बुलडोजर आहुति यज्ञ की शुरुआत कर रहे हैं. आज वाराणसी में बुलडोजर आहुति यज्ञ की गयी और इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी यह संकेत देगी कि अब यह बुलडोजर असंवैधानिक रूप से किसी गरीब, बेबस और लाचार को परेशान नहीं कर सकता, उनकी छाती पर चढ़कर उनका आशियाना नहीं उजाड़ सकता. संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों उन्होंने तालिबान को फंडिंग की है ? क्या वह भारत में हिंसा फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रही है जिसको समय रहते देशवासियों को पहचानना होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद मौर्या, अमर सिंह पटेल, जे पी दुबे, अर्चना श्रीवास्तव, मोहिनी महेंद्रु, विनोद कुमार वर्मा, विनोद जायसवाल, अनीता यादव, अंजना सिंह, गुलाब सिंह राठौड़, प्रिया पटेल, रामजी सिंह, मोहम्मद आसिफ खान, संजय सिंह पटेल, अब्दुल रकीब हैप्पी, सुनील सिंह, अनुराग अग्रवाल, रमेश पटेल, सुभाष चौरसिया, मनीष कसौधन, प्रवेश वर्मा, अनुराग अग्रवाल, अनुराग सिंह ओम प्रकाश पटेल, माया शंकर पटेल, कमला प्रसाद, सूर्य प्रकाश सिंह, अनीता, विभा ,बिंदु वर्मा, रोशन बरनवाल, राकेश कुमार सिंह, आर के उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव, सहित बहुत सारे साथी उपस्थित रहे,

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article