23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

श्मशान में सम्मान समारोह का दो दिवसीय अद्भुत आयोजन संपन्न, पत्रकार, प्रेरणादायक रंगोली बनाने वाले कार्यकर्ता हुये।

Must read

वाराणसी/संसद वाणी

आज दिनांक 06-02-2023 दिन सोमवार को माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जयन्ती महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन विशाल भंडारे के साथ हरिश्चंद्र घाट पर सम्पन्न हुआ।दो दिवसीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भगवान शिव का सुन्दर श्रृंगार कर महाआरती तथा सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इसी कड़ी में श्री बाबा श्मशान नाथ सत्संग मंडल और केन्द्रीय देव दीपावली एवं आरती महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में गंगा गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डोमराज वंशज श्री गुप्तेश्वर चौधरी ने कहा कि “श्मशान में सम्मान” से बडा कोई सम्मान नहीं है यह सम्मान सत्य का, अच्छाई का प्रतीक है। राम नाम सत्य है का जहां अनवरत जाप होती है उस स्थान पर सम्मान होना अपने आप में बहुत ही बड़ा गौरव है ।आज सम्मान का कार्यक्रम कर गंगा के लिए गंगा के घाटों के लिए एवं काशी के कुण्डों और तालाबों पर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुये जो आनंद का अनुभव हो रहा है वह अपने आप में अद्भुत है काशी इसका एक नाम महाश्मशान भी है श्मशान में सम्मान अपने आप में अनूठा है अद्भुत है। मुख्य अतिथि आचार्य वागीश दत्त मिश्र (अध्यक्ष केन्द्रीय देव दीपावली एवं आरती) ने कहा कि काशी के गंगा घाटों पर काम करने वाले विभिन्न जाति धर्म के लोग जो गंगा के द्वारा पालित-पोषित होते हैं वे सभी गंगा के पुत्र हैं । गंगा के पुत्रों में भेद दृष्टि का होना ठीक नहीं है “गंग सकल मुद मंगल मूला” गंगा सभी का मंगल करती है सबके लिए मोक्ष दायिनी है। आचार्य मिश्रा जी ने कहा कि देव दीपावली के अवसर पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री स्वर्गीय नरेश रूपानी जी के नाम से सम्मान देने की शुरूआत हुई। स्वर्गीय रूपानी जी का बड़ा ही आदर्श जीवन था देव दीपावली के अवसर पर कवरेज करते हुए उन्होंने अपने प्राण गवांए हम नरेश रूपानी जी की स्मृति में गंगा सेवा सम्मान प्रदान कर रहे हैं इस वर्ष से सम्मान की शुरुआत उनके पुत्र अजय रूपानी को दे करके हो रहा है। प्रत्येक वर्ष यह सम्मान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी एक विभूति को दिया जाएगा। साथ ही प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में “गंगा गौरव सम्मान ” श्री अरविंद मिश्र जी (वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान अखबार) को काशी के पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व के गंगा घाटों के संदर्भ में एक विशिष्ट एवं गहरी सोच से गहन अध्ययन कर,अद्भुत अंदाज के आधार पर रिपोर्टिंग करने के लिए दिया गया। काशी के गंगा घाटो की मूलभूत समस्या गंगा के घाट खोखले हो रहे हैं वह पोपले हो रहे हैं को प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में स्थान दिए जाने के कारण हम श्री अरविंद मिश्र जी का सम्मान कर रहे हैं । महामंत्री पं• विशाल शास्त्री औंढेकर ने कहा कि देव दीपावली के अवसर पर विभिन्न गंगा घाटों पर रंगोली का निर्माण कर लाखों-लाख आये हुए जनमानस के बीच में रंगोली के माध्यम से विशेष सूचनाओं का संप्रेषण, जन जागरण करने के लिए समसामयिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बबुआ पांडे घाट की देव दीपावली के श्री बाली कनौजिया को प्रथम स्थान, प्रभु घाट पर श्री कोमल गुप्ता सेवेन डेज फाउंडेशन । तृतीय स्थान राम घाट पर श्री आशीष यादव जी को प्रदान कर रहे हैं। अब से हर वर्ष विशेष पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा विशेष रंगोली के क्षेत्र में भी पुरस्कार दिए जाएंगे, सभी को अंग वस्त्रम्, स्मृतिचिन्ह, माल्यार्पण करके सम्मान प्रदान किए गए। इसके बाद विसर्जन एवं भण्डारा हुआ जिसमे हजारो लोगों ने प्रसाद लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री आचार्य वागीश दत्त मिश्र, गुप्तेश्वर चौधरी , विशाल औंढेकर, कुमार श्रीवास्तव, राजीव कनौजिया(राजू), कृष्णमोहन त्रिपाठी, महेन्द्र बाबा, मदन साहनी, प्रदीप पाल, गोपाल शर्मा, राजेश कुमार किशन शर्मा आदि थे। संचालन श्री षडानन पाठक, धन्यवाद महेन्द्र बाबा ने दिया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article