आजमगढ़/संसद वाणी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सभागार में दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, एनसीसी एवं अन्य विभागों से अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए घने कोहरे को देखते हुए अभियान चलाकर सभी ट्रैक्टर, ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहनों की चेकिंग मानक अनुरूप करते हुए चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखें।जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों की चेकिंग विशेष अभियान चलाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट वाहन एवं सामान ढ़ोने वाले वाहन किसी भी दशा में ओवरलोडिंग करके न चलने पाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने पर वाहनों की फिटनेस पुनः सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूली वाहनों की मैकेनिकली जाँच सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों की जांच में किसी भी प्रकार की छूट न प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों का रंग निर्धारित मानक के अनुरूप न होने पर बंद कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के जितने भी दुर्घटना सम्भावित ब्लैक स्पाट हैं, उनको चिन्हित करते हुए दुर्घटना रोकने के प्रभावी कार्यवाहियों पर बल दिया जाय एवं अवैध कट को बंद करायें। उन्होने कहा कि ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि निगम के सभी बसों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालकों/परिचालकों एवं यात्रियों को ऑडियो/वीडियो सामग्री के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 15 जनवरी 2023 को महिलाओं की दोपहिया जागरूकता रैली की तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, पुलिस विभाग, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, डीआईओएस, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।