चकिया एसडीएम ने किसान इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मातहतों को व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश …
रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : जनपद चंदौली में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के 200 बौद्ध तीर्थ यात्रियों का दल पहुंचेगा। बता दें कि अभी जनपद के सीमा से सटे जिले में दल पहुंच चुका है। कोरियाई बौद्ध तीर्थ दल के आगमन के मद्देनजर महकमा अलर्ट है, और आवागमन वाले मार्गों तथा मार्गों में पड़ने वाले ग्रामीण अंचलों में सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विदित हो कि सोशल वेलफेयर कल्चर सम्मिट जी – 20 के तहत रिपब्लिक कोरिया के 200 बौद्ध तीर्थ यात्रियों का दल पदयात्रा कर सारनाथ से बोधगया को जाएगा। इसी कड़ी में पैदल यात्रा करते हुए चंदौली में 13 फरवरी को चकिया के सैदुपुर किसान इंटर कालेज पहुंचेगा। यहां 30मिनट के विश्राम व जलपान के पश्चात बौद्ध तीर्थ यात्रियों का दल बोधगया के रवाना हो जाएगा। पदयात्रा के दौरान बौद्ध तीर्थ यात्रियों का दल घुरहुपुर भी जाएगा।
बौद्ध तीर्थ यात्रियों के जनपद में आवागमन के मद्देनजर पड़ने वाले रास्तों पर साफ – सफाई व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में महकमा जुट गया हैं । किसान इंटर कॉलेज में साफ – सफाई व्यवस्था के लिए रोस्टर वाइज सफाईकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद यादव व तहसीलदार वंदना मिश्रा ने किसान इंटर कालेज का जायजा लिया है। एसडीएम ने मातहतों को तमाम व्यवस्थाएं मुक्कमल कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
