वाराणसी/संसद वाणी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन वाराणसी शाखा में उत्साह के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, प्रात: 9:00 बजे अध्यक्ष डॉ राहुल चंदा ने तमाम सदस्यों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज लहराया और सलामी देने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ अपने संबोधन में डॉ राहुल चंदा ने समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस दिवस के महत्व के बारे में उपस्थित जनों को पुनः अवगत कराया तथा भारतीय संविधान के निर्माण से जुड़े रोचक तथ्य प्रस्तुत किया उन्होंने आईएमए में और इससे जुड़े शिक्षकों के द्वारा सामाजिक एवं सामुदायिक सेवा तथा देश के विकास में उनके द्वारा किए जा रहे योगदान की विशेष चर्चा की उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व जब डेंगू पूर्वांचल में चरम पर था उस दौरान आईएमए रक्त बैंक ने वक्त की कसौटी पर खरे उतरते हुए भारी संख्या में रोगियों को रक्त तथा प्लेटलेट उपलब्ध कराकर जीवनदान दिया, सभा में मौजूद सभी पूर्व अध्यक्ष और सचिव का अंगवस्त्रम पहनाकर विशेष सम्मान किया गया इस दौरान परिसर राष्ट्रभक्ति के गीतों की वाणी से निरंतर गुंजायमान रहा,
