रिपोर्टर:ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी
चंदौली जिले की सदर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बता दें कि गौ तस्करी के गोरखधंधे पर नकेल कसने को एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस द्वारा आज आरती मिल के समीप नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर पुलिस ने दो ट्रकों से 58 गोवंशो को बरामद किया। गोवंशों के साथ तस्करी में संलिप्त चार तस्करों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार अदद चाकू और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौ तस्करी पर रोकथाम को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। इसी क्रम में सदर पुलिस द्वारा लीलापुर रेल फाटक के समीप पुलिस दल द्वारा चेकिंग क्रम जारी था। उसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर आरती मिल के समीप घेराबंदी कर दो ट्रकों को रोक तलाशी ली गई तो उनमें ठूंस कर भरे गए 58 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने गोवंश को कब्जे में लेते हुए गौ तस्करी में संलिप्त चार तस्करों को गिरफ्तार कर ली है।
एसपी ने बताया कि गौ तस्करी के इस गोरखधंधे में संलिप्त तस्करों की पहचान प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र के हामिद, बिहार प्रांत के मोहनिया क्षेत्र के गोविंद सिंह, कौशांबी के मुनून उर्फ रहीश और प्रतापगढ़ के शफीक के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करी में संलिप्त तस्करों ने बताया कि वाहन स्वामियों के कहने पर ऊंची कीमत के लालच पर वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे कि चंदौली पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गौ वध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इनका आपराधिक बैकग्राउंड भी तलाशा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामदस यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।