चौबेपुर/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
चौबेपुर क्षेत्र के संदहा निवासी विक्की कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र रामजीत प्रसाद शुक्रवार दिनांक 20/01/2023 को शाम पांच बजे अपने किसी कार्य के लिये स्टेशन के तरफ साइकील से जा रहा था अचानक एक व्यक्ति साइकील से टक्कर हो गई उसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी तभी कालोनी से आये अजीत कुमार ने चमार शब्द की गाली देने लगा जब बिक्की कुमार ने उसका विरोध कि तो पांच लोगों को बुलाकर उसे दौड़ा दौड़ा के पिटने लगे वह अपनी जान बचाकर अपने घर के तरफ भागा तो वह सब उसके घर पर भी पहुंच कर बिक्की कि मां ने जब रोका तो उसे भी मारने लगे उसकी मां ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोगों को देख कर सभी भाग गये लेकिन अपनी बाइक को छोड़ दिया जिसका नम्बर UP65 DC 3846 है जब प्रार्थी इसकी सूचना चिरईगांव चौकी पर दी लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज ना होने के कारण चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार वहीं पर थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश की जाएगी तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वापस घर लौट गए।