आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
अपराध मुक्त करने के लिए लगातार शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही, इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ में ऑपरेशन लंगड़ा में जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा तिराहे पर शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में लूटेरा गैंग का बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर 8 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार जिले के बरदह थाने की टीम संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बरौना बाजार में मौजूद थे, फोन से सूचना मिली कि कमालपुर चौराहे पर संदिग्ध पल्सर मोटर साइकिल से एक व्यक्ति जो खेतासराय जौनपुर की तरफ जा रहा, जिसका इंतजार करने लगे। थोडी देर बाद एक मोटर साइकिल तेजी से आती हुई दिखायी दी। कोहरे के कारण मोटरसाइकिल सवार काफी नजदीक आ गया अचानक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने के प्रयास के दौरान मोटर साइकिल असंतुलित होकर सड़क के किनारे गिर गयी। और वह लड़खड़ाते हुए पैदल ही पीछे मुड़कर भागने लगा। क्षेत्र के बर्रा तिराहे के पास पुलिस का पीछा करते हुए देख बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए हिदायत दी गई। लेकिन बदमाश ने पुनः निशाना बनाकर दो-तीन और फायर किया। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सूरज कुमार उर्फ डम्पी, निवासी गहुनी थाना मेंहनगर का बताया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी व छिनैती करते हैं। इस दौरान मैं कई बार जेल भी जा चुका हूं। चोरी से मिले पैसो से हम लोगों की जीविका तथा मुकदमें का खर्च चलता है। पूर्व में मैं दिल्ली जहाँगीरगंज थाने से जेल गया था छूटते ही गाँव आ गया यहाँ हमारे गैंग का मुखिया चन्द्रमा व दूसरा साथी इन्द्रेश यादव रहा। एक सप्ताह पूर्व सर्राफ व्यवसाई को हम तीनों लूटने जिले के तरवां क्षेत्र में पकड़ी बाजार जा रहे थे कि पुलिस से मुठभेड़ हो गयी जिसमें चन्द्रमा प्रसाद पुलिस की गोली से घायल हो गया और पकड़ा गया। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मैं उसी दिन खेतासराय चला गया था आज वापस घर जा रहा था ताकि घर से सामान लेकर दिल्ली चला जाऊ। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इसके गैंग में शामिल बदमाशों पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।