चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नियारडीह में आवास सवालों के घेरे में है प्रधानमंत्री आवास की जांच का मामला आया है जिसमें ग्राम प्रधान धीरेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि पात्रता आवास की सूची पहले 40 आई थी फिर 42 से 60 हुआ और तीसरी बार जो पात्रता सूची 18 की बनी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सचिव सचिन त्रिपाठी बिना सूचना के तथा बिना मौके का निरीक्षण किए 18 लोगों को अपात्र घोषित कर दिएl उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत दिनांक 01/02/2023 को उप मुख्यमंत्री सहित, जिला अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक से लिखित शिकायत की है जिससे गरीब पात्र लाभार्थी 18 लोगों को जांच कराकर आवास दिया जाए ताकि जनहित में न्याय संगत हो l वहीं ग्रामीण जयप्रकाश व विमला देवी ने बताया कि हम लोग झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे हैं और आरोप लगाए कि मौके पर जांच करने कोई भी अधिकारी नहीं आए l ग्राम विकास अधिकारी सचिन त्रिपाठी ने बताया कि मैं आज अवकाश पर हूं सोमवार को आऊंगा जल्दबाजी में ग़लती हो गया होगा इसको दिखाता हूँ, वही एडीओ पंचायत प्रमुख पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी कोई भी पात्र व्यक्ति आवाज से वंचित न रह जाए ध्यान में रखकर जांच कराया जाएगा l