दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
त्रिकूटा सेवा संस्थान द्वारा संचलित माधव शिक्षा संस्कार केन्द्र बेनीपुर कलां तथा तराव चोलापुर में गांव के बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 115 बच्चों को बैग और कापी वितरित किया गया।इस अवसर पर समन्यवक धीरज एवं देवेन्द्र के सहित संचालित केन्द्र प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
समन्वय धीरज सिंह ने बताए कि किसी कारण वश विद्यालय न जा रहे ड्रॉप आउट बच्चो को संस्था पढ़ाती है।114 बच्चों को डेस्किट (बैग), स्टील की बॉटल, कॉपी और किताब वितरित किया गया कार्यक्रम में केन्द्र के अनुदेशिका बबली सिंह और सहायिका पूनम देवी, गिरीजाशंकर वर्मा, सभाशंकर सिंह , कृपाशंकर, राजकुमार सिंह, नंदलाल गोंड ,कनक, वर्षा सिंह आदि उपस्थित रहे