पिंडरा/संसद वाणी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा पर मंगलवार को मानसिक रोग जांच कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें 570 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जिसमे 100 लोग मानसिक रोग से ग्रसित मिले।
कैम्प का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने किया, इस दौरान उन्होंने कहाकि मानसिक रोगियों को पहचान कर उन्हें सही उपचार देना एक दायित्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं। सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चले कैम्प में जांच के दौरान मिले 100 रोगियों को निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया। वही गम्भीर रूप से पीड़ित रोगियों को कबीरचौरा के लिए रेफर किया गया। कैम्प के दौरान डॉ रविन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ राहुल सिंह व डॉ अनुपम सिंह समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी रहे।
पिंडरा में लगे मानसिक कैम्प में मिले 100 रोगी

- Advertisement -