वाराणसी/संसद वाणी
लायंस क्लब वाराणसी गंगा के सौजन्य से देर रात अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ करीब 100 कंबल बांटा गया यह सेवा कार्य लायंस क्लब गंगा के अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रकांत सिंह ने किया विशिष्ट गेस्ट रमेश गुप्ता, अमान भाई थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुशवाहा, क्लब सेक्रेटरी दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, अशोक मौर्य, कन्हैया निगम, सुरेश कुमार अग्रहरि कन्हैया निगम यह सभी भाई सेवा कार्य में आए थे जो रात्रि में करीब 1बजे तक चलता रहा
