आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद में अवैध शराब की बिक्री व उससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त आजमगढ़ अनूप शर्मा ने बताया कि इस सन्दर्भ में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कुल 8 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक तहसील के लिए 01 टीम गठित की गई है। जो दुकानों, भट्टों व संदिग्ध स्थलों पर चेकिंग कर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोकथाम लगायेंगी।