खानपुर/संसद वाणी
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खानपुर मय फोर्स चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन साई की तकिया ग्राम बहेरी पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान अभियुक्तगण क्रमशः1.चन्द्रशेखर सिंह उर्फ चिथड़ू सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह नि0 ग्राम बरहपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष 2.राजकुमार राजभर पुत्र विशर्जन राजभर नि0ग्राम कोपा पतरही थाना चन्दवक जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष 3.राहुल यादव पुत्र राम समुझ यादव नि0ग्राम सिधौना पचुरखवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष 4.मनीष यादव पुत्र स्व0 दीपराज यादव नि0ग्राम अहलादपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से 03 चोरी की मोटरसाइकिल क्रमशः- 1. UP65BZ4029 सुपर स्प्लेन्डर 2.UP65CB6921 सुपर स्प्लेन्डर लाल रंग 3.UP65BZ4879 पैशन प्रो बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 41/411 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है,विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- थाना प्रभारी खानपुर संजय मिश्र,उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय,का0 आकाश सिह,का0 रिंकू कुमार,का0 शमशेंर सिंह,का0 सूरज बिन्द,का0 धर्मेन्द्र पटेल,का0 रवि कुमार शामिल थे,