सोनभद्र/संसद वाणी
संवाददाता:- संसद वाणी कार्यालय
आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज से चोपन जाने वाले मार्ग पर ओबरब्रिज के ऊपर से दो अदद ट्रक को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब(BLACK DOT FINEST GRAIN WHISKY) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420, 467, 468, 471, भादवि व धारा 60,63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए हम अंग्रेजी शराब के कूट रचित दस्तावेज तैयार करके तथा शराब की बोतलों पर फर्जी बार कोड लगा करके इसे अरुणांचल प्रदेश ले जाने के नाम पर इसे बिहार प्रांत में बेच देते । जहाँ शराब बंदी होने के कारण हमें इसके अच्छे पैसे मिल जाते ।
गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः- निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी, सर्विलांस सेल, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्र, थाना रॉबर्ट्सगंज, मय हमराह, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी चौकी सुकृत, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश सिंह, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र शामिल थे।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।